महत्वपूर्ण सूचना :-
कोरोना संक्रमण को देखते, हुए आगामी आदेश तक निर्माताओं के पंजीयन कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है।
--XXX--

ई -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत समस्त निर्माताओं को सूचित किया गया था की भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैद्यता क्रमांक 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गयी थी। इस समयावधि उपरांत निर्माताओं को अपनी सामग्री के बैच टेस्टिंग करा कर नवीन टेस्ट रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक जमा कराई जानी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंभ होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता को भारत सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक जारी रखा है। अतः उक्त निर्देश के तारतम्य में सभी टेस्ट रिपोर्ट 31 मार्च 2021 तक मान्य की जावेगी।
--XXX--

फार्म ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
‘‘किसान रथ’’ मोबाईल एप
कृषकों को प्रदेश के भीतर उनके अनाज के परिवहन को सुगम बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा ‘‘किसान रथ’’ मोबाईल एप शुरू किया गया है। इस एप के माध्यम से कृषक अनाज परिवहन हेतु ट्रेक्टर, ट्राली, ट्रक आदि को पहले से बुक करा सकेंगें।
भारत सरकार द्वारा पहले से "कस्टम हायरिंग’’ एप पर पंजीकृत सभी कस्टम हायरिंग केन्द्रों को ‘‘किसान रथ’’ एप पर भी पंजीकृत माना है। ऐसे कस्टम हायरिंग केन्द्रों को ‘‘किसान रथ’’ एप पर कार्य करने के लिये निम्नानुसार कार्यवाही करना होगा। -
- अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर (जो कस्टम हायरिंग एप पर पंजीकृत किया गया है) को किसान रथ एप में डालकर "Forget Password" (पासवर्ड भूल गया) पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर आप अपना नया पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आप किसान रथ एप पर भी पंजीकृत हो गये है एवं अपना कार्य प्रारंभ कर सकते है।
- एप के यूजर मेन्युल हेतु यहां क्लिक करें।
‘‘किसान रथ’’ एप डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें -
गूगल प्ले स्टोर हेतु -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan&hl=en
कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालक इस प्रकार अनाज परिवहन हेतु कृषकों को ट्रेक्टर तथा ट्राली वाहन उपलब्ध कराकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है।
---XXX---

कृषि यन्त्र एवं उपकरणों पर अनुदान की ऑनलाइन व्यवस्था
"ई- कृषि यन्त्र अनुदान" (DBT) के निर्देश देखने हेतु क्लिक करें